मंगलवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली देखने को मिल रही। प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स करीब 255 अंक फिसलकर 73,616.46 और निफ्टी भी 69.25 अंक गिरकर 22,336.35 पर ट्रेड कर रहा। निफ्टी में टाटा मोटर्स 3 फीसदी उछलकर टॉप गेनर है जबकि TCS, HCL Tech, ICICI Bank टॉप लूजर है।
कल निफ्टी ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 4 मार्च को निफ्टी ने 22,440 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और ये 27 अंक की बढ़त के साथ 22,405 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 66 अंक की बढ़त के साथ 73,872 के स्तर पर बंद हुआ था।





