कमलनाथ, सिंधिया बोले-कमान संभालने के लिए हम एक-दूसरे के नाम पर सहमत

-
भोपाल.मुंगावली में बुधवार को विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच पर दिखे। श्रद्धांजलि सभा में जहां प्रमुख वक्ताओं ने उपचुनाव में कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जो प्रत्याशी खड़ा किया जाए उसको जिताने की अपील लोगों से की। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर अपनी सहमति दी तो सिंधिया ने कहा कि हम एक साथ हैं।– दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव और कांतिलाल भूरिया ने इस मसले को पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है। दोनों का कहना था कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान लेंगे।
इसे भी देखें:- अभी अभी: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 लाख नौकरियां दे रही मोदी सरकार
– गुना से कमलनाथ और सांसद सिंधिया एक साथ सड़क मार्ग से मुंगावली पहुंचे। वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया सभा से पहले ही मुंगावली पहुंचे।
– श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखने के बाद वक्ताओं ने कालूखेड़ा के निधन को कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया।