रहाणे का ये शॉट देख विराट कोहली हुए सन्न..

इंडिया वर्सेज़ साउथ अफ़्रीका. पहला वन डे मैच. साउथ अफ़्रीका ने 269 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि भइय्या ये मैच भी गया. रोहित शर्मा भी आए और चलते बने. फिर धवन भी निपट लिए. वो रन आउट हो गए. कोहली और उनके बीच दौड़ने में कुछ गड़बड़ी हुई और मामला बिगड़ गया. लेकिन फिर आया रहाणे. एकदम वैसे जैसे करन और अर्जुन वापस आ जाते है और ठाकुर के दो ऐय्यार अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. दूर कहीं कोई लड़का कहता फिर रहा था, “व्हाट अ जोक!” खैर, यहां किसी भी करन ने “भाग अर्जुन भाग!” नहीं कहा. करन ने कहा तो “मार अर्जुन मार!” कहा. कोहली और अजिंक्य रहाणे में करन कौन था और अर्जुन कौन, ये आप खुद ही समझ लें.

अभी-अभी: भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के पिताजी का हुआ निधन, खेल जगत के छलके आंसू

खैर, मामला वहां तक पहुंच गया जहां से इंडिया का जीतना एकदम तय हो गया था. और जब क्रिस मॉरिस को ये समझ में आया तो उन्होंने फिर गेंद की बजाय मुंह से खेल करना शुरू कर दिया. उसने रहाणे से जाकर कुछ अंट-शंट कहा. रहाणे ने कुछ जवाब नहीं दिया. ‘कुछ जवाब नहीं दिया’, ऐसा जो कहे वो झूठा है. रहाणे ने जवाब दिया. लेकिन अपने बल्ले से. अगली ही गेंद ऐसी पुल की कि दूसरे एंड पर खड़े कोहली चीख पड़े. गेंद कोहली के सर के ऊपर से भी नहीं निकली होगी और उन्हें मालूम चल गया था कि छक्के से पहले गेंद रुकने ही वाली नहीं है. हुआ भी वही. रहाणे 86 गेंद में 79 रन बनाकर आउट हुए.

Back to top button