बाहर से थी साधारण सी बस, लड़की जब बुलाकर ले गई अंदर, नज़ारा जो दिखा…

कई बार ऐसा होता है कि हम समझ ही नहीं पाते हैं कि हमें साधारण सी चीज़ के पीछे भी कुछ ऐसा दिख सकता है, जो असाधारण हो. इस वक्त एक ऐसा वीडियो इस वक्त वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की आपको एक बस में बुलाकर ले जा रही है. बाहर से साधारण सी दिखने वाली बस के अंदर जो है, वो वाकई चौंका देने वाला है.

जब हम वीडियो को देखेंगे, तो हमें भी आइडिया नहीं लगेगा कि आखिर बस के अंदर क्या होगा? बाहर से ये जितनी ही साधारण दिख रही थी, अंदर का दृश्य उतना ही अलग था. लोगों ने न सिर्फ वीडियो को देखा और पसंद किया है, बल्कि इस पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. उन्हें ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

बाहर से साधारण बस, लेकिन अंदर …
वीडियो में लड़की बस के पायदान पर खड़ी हुई है. वो लोगों को अंदर की तरफ बुलाकर ले जा रही है. जैसे वो अंदर जाती है, वहां कोई सीट लगी हुई सामान्य बस नहीं है बल्कि पूरा घर वाला सेट अप है. एक खूबसूरत का सोफा, उसके सामने किचन और अंदर की ओर जाने पर एक बिस्तर मौजूद है, बस को पेड़-पौधों और लाइट्स से सजाया भी गया है. किसी भी चीज़ को देखकर आपको नहीं लगेगा कि घर में किसी चीज़ की कमी है.

लोग वीडियो देखकर हुए दंग
लड़की ने वीडियो के साथ ये भी बताया है कि उसने इस बस को महज 4000 यूएस डॉलर्स यानि 3.3 लाख रुपये में खरीदा और फिर इसे 28 हज़ार यूएस डॉलर्स यानि करीब 27.5 लाख रुपये में बनाकर तैयार किया है, जिसमें रहने की सारी सुविधाएं मौजूद हैं. लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा है – घर बहुत ही सुंदर बना है. कुछ लोगों ने कहा कि ये बढ़िया डील है तो कछ इसे महंगा भी बता रहे हैं.

Back to top button