दिखना चाहते हैं असली मर्द तो इन 5 चीजों को करें फॉलो

हर लड़का यही चाहता है कि वो लड़की को कैसे इंप्रेस करें। अगर आप इसी सोच में डूबे हैं आखिर अपने आपको कैसे कूल डूड बनाएं तो इस 5 टिप्स को जरूर फॉलो करें।
वार्डरोब में जींस के साथ ट्राउजर्स का रखें कलेक्शन
वार्डरोब में जींस के साथ ट्राउजर्स का कलेक्शन जरूर होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों कभी भी ऑफ ट्रेंड नहीं होती। इसके साथ ही टी शर्ट और शर्ट के साथ आसानी से मैच कर जाते हैं।
आइब्रो में इस बात का रखें ध्यान
कपड़ों के साथ -साथ आइब्रो का लुक भी लड़कों की पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा होता है। ऐसे में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपकी आइब्रो पतली बिल्कुल न हो। अगर आइब्रो बहुत ज्यादा चौड़ी है तो भी खराब लगती है। ऐसे में आप उसे अपनी जरूरत के अनुसार थोड़ा ट्रिम करा सकते हैं।
दाढ़ी को ट्रिम करना न भूलें
आजकल दाढ़ी काफी ट्रेडिंग हो गई है। लड़कियों को वो लड़के जल्दी पसंद आते हैं जो दाढ़ी जरूर रखते है। ऐसे में क्लीन शेव न रहें। हो सके तो समय समय पर दाढ़ी को सेट कर लें।
पेट की चर्बी को कुछ दिन में गायब कर देगा अदरक का ये गजब का नुस्खा
सही डियो का करें चुनाव
लड़कों का डियो काफी स्ट्रॉग होता है। ऐसे में डिओ का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इतनी तेज फ्रेंगनेस न हो कि लोगों के सिर पर ही चढ़ जाए।
ड्राई स्किन से बचे
ड्राई स्किन किसी को भी अच्छी नहीं लगती। हालांकि लड़के अपनी त्वचा का ध्यान बिल्कुल नहीं रखते। ऐसे में कई बार उनकी स्किन इतनी रूखी हो जाती है कि वो ऑड लगने लगता है। ऐसे में घर से निकलने से पहले अपने चेहरे और पैर हाथ पर चिकनी चीज जरूर लगा लें।