भागती-दौड़ती जिंदगी में गलत खानपान, तनाव के बीच लोगों में आजकल की यौन क्षमता से जुड़ी कई समस्याएं होना बेहद आम बात है। ऐसे में अगर आप अपनी डाइट में घर पर मौजूद कुछ खास चीजों को शामिल कर लेंगे तो आपकी रोमांटिक लाइफ और भी बेहतर बन जाएगी।
लहसुन
लहसुन में एलिसिन नामक रसायन मौजूद होता है जो शरीर में रक्त का प्रवाह तेज करता है और कामेच्छा बढ़ाने में मदद करता है।
पालक
पालक में फोलिक एसिड अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो न सिर्फ कामेच्छा बढ़ाने में मदद करता है बल्कि महिलाओं में फर्टिलिटी बढ़ाने में भी सहायक होता है।
अंडे
अंडे में विटामिन बी-6 और बी-5 अधिक मात्रा में होते हैं। ये शरीर में हार्मोन्स का स्तर सामान्य करते हैं और तनाव से निजात दिलाते हैं। ये दोनों स्थितियां कामेच्छा बढ़ाने में मददगार है। कामेच्छा बढ़ाने के साथ-साथ यह शरीर में ऊर्जा का स्तर भी बढ़ाता है।
चॉकलेट
चॉकलेट में अल्कालॉयड थियोब्रोमाइन होता है जो शरीर में प्रेम और भावनाओं के हार्मोन्स को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही, इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।