पुलिस स्टेशन पर करती रही इंतजार, तस्करों को भनक लगते ही बीच रास्ते में लड़कियों को किया गायब

लड़कियों को रांची से पंजाब भेजा जा रहा था, पुलिस को खबर लगी तो वो बीच में ही एक स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करने लगी लेकिन तस्करों ने चेकिंग की भनक लगते ही बीच रास्ते में लड़कियों को गायब कर दिया।

गुवाहाटी से चलकर पठानकोट जाने वाली 15651 लोहित एक्सप्रेस से इन लड़कियों को ले जाए जाने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार देर रात जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट हो गईं। पुलिस के पास लड़कियों की फोटोज भी थी, लेकिन फिर भी हाथ कुछ नहीं आया।
इसे भी पढ़े: डीएनए रिपोर्ट से खुलासा, मामा ही निकला 10 वर्षीय भांजी का बलात्कारी
दिल्ली चाइल्ड हेल्पलाइन मुख्यालय से यह सूचना बरेली पुलिस को मिली थी। इसके बाद बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें पहुंच गईं। ट्रेन देर रात करीब 1.30 बजे जंक्शन पहुंची तो बोगियों की चेकिंग में पता चला कि तस्करों ने लड़कियों को रास्ते में ही उतार दिया था।