VVIP कल्चर को नजरअंदाज कर शेख हसीना को लेने पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वीवीआईपी क्लचर को नजरअंदाज करते हुए लोक कल्याण मार्ग से दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर बिना किसी ट्रैफिक रिस्ट्रीक्शन के तय किया। आमतौर पर पीएम मोदी का काफिला जिस रास्ते से गुजरता है वहां 10 मिनट पहले ही आम लोगों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया जाता है।

अभी-अभी: हुआ बड़ा खुलासा होने वाली है पीएम मोदी के ख़ास टीम की हत्या, किसी भी पल हो सकता है हमला…

VVIP कल्चर को नजरअंदाज कर शेख हसीना को लेने पहुंचे मोदी

 
मोदी सामान्य ट्रैफिक से होते हुए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे। इस दौरान न ही किसी रूट में बदलाव किया गया और न ही कोई विशेष इंतजाम किया गया था। 

बताते चलें कि इससे पहले एक अप्रैल को दिल्ली में वीवीआईपी कल्चर के चलते एक एंबुलेंस को रास्ता न मिलने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। रिंग रोड पर राजघाट तक पुलिस ने बैरिकेड लगाकर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया था। एंबुलेंस में कैंसर पीड़िता बच्ची मौजूद थी। उसे फरीदाबाद एशियन अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। 

सोनीपत से एंबुलेंस चालक ओमप्रकाश उसे दिल्ली लेकर जा रहे थे। ओमप्रकाश ने बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ी आईटीओ पर पहुंची तो दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोका। एंबुलेंस को रोकने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। 

Back to top button