वृंदावन सीवर हादसा: डीएम-एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

मथुरा के वृंदावन में सीवर हादसे की सूचना पाते ही डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। हादसे के कारणों का पता लगाया। रेस्तरां के कर्मचारियों से वार्ता की। इसके बाद हादसे की पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी।

डीएम ने बताया कि हादसे के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया कि इस हादसे में जो भी लोग जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। इधर, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के साथ मौके पर एसपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार, एएसपी/सीओ कुंवर आकाश सिंह, इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही, एसीएम वृंदावन राजकुमार भास्कर हादसे की जांच में लगे रहे। शवों को जैसे ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसीएम वृंदावन राजकुमार भास्कर तत्काल यहां भी पहुंचे। वृंदावन पुलिस से पंचायतनामे की कार्रवाई कराई गई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभी इस मामले में परिजनों की तहरीर का इंतजार है। परिजन तहरीर नहीं देंगे तो पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।

हादसे की टाइमलाइन
सुबह 09 बजे: रेस्तरां के सीवर पर पहुंचा अमित गुप्ता
9.15 बजे: पंकज गुप्ता को सीवर से पंप बाहर निकालने को कहा, पंकज ने मना किया
9.40 बजे: अमित गुप्ता मजदूर श्याम को लेकर सीवर टैंक पर पहुंचा
10 बजे: अमित और श्याम सीवर में उतरे
10.10 बजे: अमित और श्याम टैंक में अचेत हो गए
10.13 बजे: प्रिंस गुप्ता अमित और श्याम को बचाने के लिए सीवर टैंक में कूद गया
10.17 बजे: प्रिंस भी अचेत हो गया
10.50 बजे : पुलिस व बचाव दल पहुंचा, तीनों को बाहर निकाला
11 बजे: जिला अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया

Back to top button