हॉटसीट अनंतनाग-राजोरी पर मतदान कल, दल बल के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना

जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव अंतिम मोड़ पर है। शनिवार को प्रदेश के आखिरी और हॉटसीट अनंतनाग-राजोरी सीट पर मतदान होने जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना हुईं।

18.36 लाख मतदाना, 20 उम्मीदवार मैदान में
अनंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट के 18.36 लाख से अधिक मतदाता 20 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार, यह सीट पांचों जिलों कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, शोपियां (जैननपोरा) और राजोरी में फैली हुई है। इसमें 18,36,576 मतदाता नामांकित हैं, जिनमें 9,33,647 पुरुष और 9,02,902 महिला मतदाता शामिल हैं। 27 तृतीय लिंग मतदाता, लगभग 17,967 दिव्यांग व्यक्ति और 100 वर्ष से अधिक आयु के 540 व्यक्ति इस सीट पर अपने मत का प्रयोग करेंगे।

2,338 मतदान केंद्र स्थापित
अनंतनाग-राजोरी संसदीय क्षेत्र में 2,338 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी समेत चार चुनाव कर्मी तैनात रहेंगे। रिजर्व सहित कुल मिलाकर 9,000 से अधिक मतदान कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। राजोरी और पुंछ जिलों में 19 सीमा मतदान केंद्र हैं।

सुबह छह बजे मतदान होगा शुरू
मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा और उससे पहले मतदान एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल होगा। यदि मतदान केंद्र परिसर में मतदाताओं की कतार शाम छह बजे के बाद भी रही, तो उन सभी को मतदान करने का अवसर मिलेगा।

Back to top button