भोगनीपुर विधानसभा के 403 बूथों पर उत्साह के साथ मतदान जारी

जालौन लोकसभा से जुड़ी भोगनीपुर विधानसभा के 403 बूथों सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। गर्मी के कारण सुबह से बूथों पर भीड़ है। पहली बार मतदान करने पहुंचे मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह है। कई बूथों पर लंबी लाइन लगी है। इस विधानसभा में 351190 मतदाता प्रत्याशियाें के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे। डीएम आलोक सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसके पहले पोलिंग पार्टियां राजनीतिक पार्टी के एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल की कार्यवाही पूरी की । कहीं से अभी तक कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।

जानें कितने मतदाता चुनेंगे सांसद
भोगनीपुर विधानसभा:
कुल मतदाता – 351190
महिला मतदाता – 163737
पुरुष मतदाता- 187434
थर्ड जेंडर- 16
युवा मतदाता – 5081
दिव्यांग मतदाता- 3399
बुजुर्ग मतदाता- 4487

आदर्श और युवा बूथ पर उत्साहित दिखे मतदाता
भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 आदर्श बूथ बनें। यहां सबसे पहले मतदान करने आने वाले मतदाताओं का स्वागत किया गया। इसके साथ ही एक पिंक, एक दिव्यांग व एक युवा बूथ बनाया गया है। यहां सेल्फी प्वाइंट, सहायता बूथ आदि का इंतजाम है। पहली बार व परिवार के साथ वोट डालने पहुंचें लोग सेल्फी लेते नजर आए। इसके साथ ही 4 जोनल व 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी में है।

245 बूथों की हो रही वेबकास्टिंग
भोगनीपुर विधानसभा में अतिसंवेदनशील बूथ 34 हैं। जबकि संवेदनशील बूथ 97 हैं। इन बूथों के साथ ही कुल 245 बूथों पर वेबकास्टिंग हो रही है। कलक्ट्रेट परिसर में चार टीवी स्क्रीन पर इन बूथों का लाइव निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम से हर गतिविधि की सीधे निगरानी अफसर कर रहे हैं। सभी क्रिटिकल बूथों पर माइक्रोआब्जर्वर की तैनाती की गई है।

Back to top button