शाहरुख खान की बेटी सुहाना का दिखा VOGUE के कवर पेज पर ग्लैमरस अवतार

किंग खान की बेटी सुहाना खान अपने बोल्ड अंदाज से आने वाली हीरोइनों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. 18 साल की सुहाना VOGUE मैगजीन के अगस्त एडिशन में आने वाले कवर पेज पर दिखाई देंगी. इस मैगजीन कवर को खुद उनके पापा यानी शाहरुख ने अनवील किया है. तस्वीरों में सुहाना ने बड़ा ही सेंशुअल एक्सप्रेशन दिया है. VOGUE मैगजीन ने अपने इंस्टाग्राम पर सुहाना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये शुरुआत है एक नई सदी की, मिलिए सुहाना खान से..
‘.इस कवर पेज पर सुहाना ने मल्टी कलर का आउटफिट पहना है. उनका मेकअप और कर्ल किए हुए बाल सुहाना को कम्पलीट कर रहे थे. इस तस्वीर को गौरी खान ने भी शेयर करते हुए लिखा है, मैगजीन शूट से एक यंग लेडी की तस्वीर. ‘सुहाना के शूट के लिए वॉग इंडिया को धन्यवाद.’
https://www.instagram.com/p/Bl608DoDV-2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://www.instagram.com/p/BjCf7nthHiK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
बता दें, शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और लंदन में फिल्ममेकिंग पढ़ रही हैं. इस बारे में जब शाहरुख से पूछा गया तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सुहाना को थिएटर ज्यादा पसंद है और वह कॉलेज के होने वाले नाटकों में ज्यादा हिस्सा लेती है.
https://www.instagram.com/p/BjCf7nthHiK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
सुहाना मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं. वह अपने बलबूते पर एक एक्ट्रेस बनना चाहती है.’कुछ दिनों पहले उन्हें करण जौहर के ऑफिस में भी जाते हुए देखा गया था और उसके बाद सुहाना के फोटोशूट की कई तस्वीरें भी सामने आई थी, जिससे साफ हो गया कि सुहाना भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है.