VODAFONE का बम्पर धमाका, सिर्फ 144 रुपए से अधिक का रिचार्ज करवाने पर असीमित…

जियो की ओर से अन्य नेटवर्क पर मुफ्त काल की पेशकश तथा अन्य मौजूदा कंपनियों के प्लान का मुकाबला करने के लिए वोडाफोन ने भी नए पैक की घोषणा की है।
Jio को Idea से मिली बड़ी टक्कर: मात्र 297 रुपये में 70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग…
वोडाफोन ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए असीमित नि:शुल्क वॉयस कॉल की सुविधा दी है। उल्लेखनीय है कि नई कंपनी रिलायंस जियो के शुल्क प्लान का मुकाबला करने के लिए एयरटेल व आइडिया सेल्यूलर ने कल ही अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो-दो नये प्लान पेश किए जिनमें नि:शुल्क वायस कॉल तथा अतिरिक्त डेटा की पेशकश शामिल है।
भारतीय दूरसंचार बाजार में भागीदारी के लिहाज एयरटेल पहले, वोडाफोन दूसरे व आइडिया तीसरे नंबर पर है।वोडाफोन के नये प्लान के तहत 144 रुपए से अधिक का रिचार्ज करवाने पर असीमित नि:शुल्क वॉयस, वोडाफोन नेटवर्क पर नि:शुल्क रेामिंग तथा 50 एमबी डेटा की सुविधा मिलेगी।