Vivo के इस सस्ते 5G फोन की बिक्री भारत में शुरू

Vivo T4 Lite 5G भारत में 24 जून को अनवील हुआ था। स्मार्टफोन अब देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे 4GB + 128GB, 6GB + 128GB, और 8GB + 256GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स में ऑफर किया गया है। हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और 6,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें SGS 5-Star एंटी-फॉल प्रोटेक्शन और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन्स भी हैं। Vivo T4 Lite 5G भारत में Vivo T4, T4 Ultra, और T4x वेरिएंट्स के साथ अब मौजूद है।
Vivo T4 Lite 5G की भारत में कीमत और ऑफर्स
Vivo T4 Lite 5G की भारत में कीमत बेस 4GB + 128GB ऑप्शन के लिए 9,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन्स की कीमत क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गई है। ये प्रिज्म ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड शेड्स में उपलब्ध है।
SBI, HDFC या Axis Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे 4GB, 6GB, और 8GB ऑप्शन्स के लिए प्रभावी कीमतें क्रमशः 9,499 रुपये, 10,499 रुपये और 12,499 रुपये हो जाएगी। हैंडसेट को Flipkart, Vivo India e-store और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
Vivo T4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo T4 Lite 5G में 6.74-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस है। ये MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए, Vivo T4 Lite 5G में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर रियर में दिया गया है। साथ ही 5-मेगापिक्सल सेंसर फ्रंट में है। फोन AI फोटो एन्हांस और AI इरेज जैसे इमेजिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।
Vivo T4 Lite 5G में 6,000mAh बैटरी है, जो 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें SGS 5-Star एंटी-फॉल प्रोटेक्शन और मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H शॉक-रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन्स हैं। फोन में IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट बिल्ड भी है। ये बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।