Vivo X300 और Vivo X300 Pro अगले महीने होंगे लॉन्च, खास होगा कैमरा

Vivo X300 सीरीज अक्टूबर में चीन में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने X300 और X300 Pro का डिजाइन पहले ही दिखा दिया है। दोनों फोन के कलर ऑप्शन्स भी सामने आ गए हैं। X300 ब्लू और पिंक में आएगा जबकि X300 Pro ब्लैक और गोल्ड में। फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा और X300 Pro में 85mm टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा।

Vivo X300 सीरीज अक्टूबर में चीन में लॉन्च होने वाली है। एक महीने से भी कम समय बचा है और Vivo X300 और Vivo X300 Pro का डिजाइन कंपनी ने पहले ही दिखा दिया है। दोनों फोन अपने पुराने मॉडल्स की तरह लगते हैं, रियर में बीच में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड है। इसके साथ-साथ फोटो में Vivo X300 सीरीज के कलर ऑप्शन्स भी दिख रहे हैं।

Vivo X300 सीरीज का डिजाइन आया सामने
Vivo के प्रोडक्ट हेड Huang Tao ने Weibo पर Vivo X300 और Vivo X300 Pro की आधिकारिक तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों फोन दो-दो कलर ऑप्शन्स में आने वाले हैं। वैनिला Vivo X300 ब्लू और पिंक शेड में मिलेगा।

वहीं Vivo X300 Pro ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलेगा। डिजाइन के मामले में दोनों मॉडल्स एक जैसे हैं। पीछे सर्कुलर कैमरा आईलैंड है, साथ में LED फ्लैश जो टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में है।

दोनों फोन में पावर और वॉल्यूम बटन बाईं तरफ हैं। हालांकि, दोनों में थोड़े-बहुत फर्क हो सकते हैं। स्टैंडर्ड X300 का राइट साइड साफ है, लेकिन Vivo X300 Pro में एक बटन है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, कंपनी के मुताबिक, Vivo X300 सीरीज में 23mm फोकल लेंथ और HPB सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर होगा। Vivo X300 Pro में 85mm 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा, साथ में CIPA 5.5-लेवल एंटी-शेक सपोर्ट भी होगा।

पहले एक टिपस्टर ने कहा था कि Vivo X300 पहला फोन होगा जो MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से पावर होगा। इसे Pro मॉडल के साथ चीन में 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि ये कंपनी की 30वीं सालगिरह के मौके पर होगा।

Vivo X300 series की कई जानकारियां पहले ही सामने आ गई हैं। एक कंपनी एग्जीक्यूटिव के मुताबिक Vivo X300 Pro में ‘पहली बार’ कस्टम-बिल्ट Super Sense वाइब्रेशन मोटर (मॉडल नंबर 751440) मिलेगा। इसे नया डिजाइन और एडवांस्ड इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सॉल्यूशन्स दिए गए हैं। साथ ही, Vivo X300 Pro में एक्सक्लूसिव यूनिवर्सल सिग्नल एम्पलीफायर चिपसेट और डुअल-चैनल UFS 4.1 चार-लेन ऑनबोर्ड स्टोरेज भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button