Vivo X200 Ultra और Vivo X200s स्मार्टफोन 21 अप्रैल को होंगे लॉन्च

वीवो इस महीने के एंड तक Vivo X200 Ultra और Vivo X200s को चीन में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। हैंडसेट के साथ कंपनी 3 और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने जा रही है जिसमें वीवो पैड 5 प्रो और पैड एसई टैबलेट और वीवो वॉच 5 स्मार्टवॉच शामिल है। इस बीच वीवो एक्स200एस के कलर ऑप्शन और वीवो एक्स200 अल्ट्रा के डिजाइन का भी खुलासा हो गया है। वीवो ने आने वाले टैबलेट और स्मार्टवॉच के भी कुछ फीचर्स को कंफर्म किया है। चलिए इसके बारे में जानें…
Vivo X200 Ultra, X200s लॉन्च डेट
Vivo X200 Ultra और Vivo X200s इस महीने चीन में 21 अप्रैल को लोकल टाइम में शाम 7 बजे जबकि भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे लॉन्च होंगे, कंपनी ने Weibo पोस्ट के जरिए ये कंफर्म कर दिया है। वीवो पैड 5 प्रो, वीवो पैड एसई और वीवो वॉच 5 आगामी स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
मिलेगा डेडिकेटेड कैमरा बटन
Weibo पोस्ट में यह भी बताया गया है कि वीवो एक्स200 अल्ट्रा में स्प्लिसिंग टेक्सचर्ड फिनिश देखने को मिल सकता है। डिवाइस के सेंटर में Circular रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। हैंडसेट सिल्वर शेड में दिखाई दे रहा है। फोन की लीक हुई इमेज से पता चलता है कि अल्ट्रा वेरिएंट को रेड कलर में भी पेश किया जाएगा। यही नहीं फोन में वीवो वी3+ और वीएस1 इमेजिंग चिपसेट देखने को मिल सकता है और साथ में इसमें एक डेडिकेटेड कैमरा बटन मिल सकता है।
6,000mAh की बैटरी और दमदार प्रोसेसर
सीरीज के टॉप डिवाइस वीवो एक्स200 अल्ट्रा की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 90W वायर्ड और 50W वायरलेस सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही फोन में 6.82-इंच 2K LTPO BOE माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और 200-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलता है। यही नहीं हैंडसेट IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग ऑफर करेंगे।
टीजर में दिखे फोन के कलर ऑप्शन
कंपनी ने फोन का एक टीजर भी शेयर किया जिससे पता चलता है कि वीवो X200s ब्लैक, लैवेंडर, मिंट ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में आ सकता है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस होगा और फोन में 6.67-इंच 1.5K LTPS डिस्प्ले और पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर सहित ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। वीवो X200s और X200 अल्ट्रा दोनों ही फोन Android 15-बेस्ड OriginOS 5 के साथ आएंगे।