Vivo V40 और V40 Pro की आज होगी धमाकेदार एंट्री

 वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo V40 Series लॉन्च कर रही है। इस सीरीज में कंपनी आज दो फोन Vivo V40 और V40 Pro ला रही है। इन फोन का लैंडिंग पेज कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है। वीवो की अपकमिंग सीरीज फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन डिवाइस होंगे। कंपनी का दावा है कि फोन की मदद से प्रोफेशनल ग्रेड आर्टिस्टिक पोर्ट्रेट क्लिक किए जा सकेंगे। फोन ZEISS के साथ अपग्रेडेड कॉलेबरेशन के साथ लाए जा रहे हैं। फोन के बैक साइड पर ऑरा लाइट ओआईएस पोर्ट्रेट की सुविधा मिलेगी।

तगड़े स्पेक्स के साथ आ रहे वीवो के नए फोन

Vivo V40 Series के लैंडिंग पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपन फोन के 50MP ZEISS Group सेल्फी कैमरा को 92 डिग्री वाइड एंगल शॉट लेने की सुविधा के साथ ला रही है। वीवो फोन 50MP ZEISS Ultra Wide Angle कैमरा को 119 डिग्री वाइड एंगल शॉट लेने की सुविधा के साथ आ रहा है।

फोन में 50MP ZEISS OIS Main कैमरा के साथ लाया जा रहा है। वीवो फोन का मेन कैमरा Sony IMX921 सेंसर से लैस होगा। इसके अलावा फोन में 50MP ZEISS Telephoto Portrait Camera Sony IMX816 सेंसर होगा। कंपनी का कहना है कि फोन के पोर्ट्रेट कैमरा से 50x ZEISS Hyper Zoom पिक्चर क्लिक किए जा सकेंगे। इसके अलावा, फोन का सेंसर सुपर क्लैरिटि और डिटेल इमेज क्लिक करने में काम के साबित होंगे।

सबसे स्लिम फोन की होगी आज एंट्री

वीवो के नए फोन दुनिया के सबसे स्लिम फोन के रूप में एंट्री लेने जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि 5500mAh बैटरी कैगेटरी में वीवो फोन दुनिया के सबसे पतले फोन होंगे। फोन में फास्च चार्जिंग के लिए 80W फास्ट चार्ज फीचर होगा।

प्रीमियम डिजाइन के साथ लाए जाएंगे फोन

नए वीवो फोन को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन Lotus Purple, Ganges Blue और Titanium Grey में खरीद सकेंगे। वीवो के नए फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ लाए जा रहे हैं।

Back to top button