Vivo V15 Pro की बिक्री भारत में शुरू, इसमें है 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
वीवो के नए स्मा्र्टफोन Vivo V15 Pro की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। वीवो वी15 प्रो को पेटीएम, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। वीवो के इस नए फोन की खासियतों की बात करें तो Vivo V15 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा जो कि 32 मेगापिक्सल का है। साथ ही आपको बता दें कि इस फोन को पहली बार भारत में ही लॉन्च किया गया है।
Vivo V15 Pro की स्पेसिफिकेशन
Vivo V15 Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलेगा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Vivo V15 Pro का कैमरा
कैमरे की बात करें तो वैसे इस फोन में रियर पैनल पर 3 कैमरे मिलेंगे जिनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। वहीं इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जो कि पॉप अप स्टाइल में होगा।
Vivo V15 Pro की कनेक्टिविटी
Vivo V15 Pro में 3700mAh की बैटरी मिलेगी जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की कीमत की बात करें तो 28,990 रुपये रखी गई है। इसकी प्री-बुकिंग पहले से ही हो रही थी। फोन के साथ जियो की ओर से ऑफर भी मिल रहा है। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी के कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।