Vivo T4x की लॉन्चिंग से पहले सामने आई खास डिटेल
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-592.jpg)
वीवो जल्द ही भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वीवो का यह फोन कंपनी के T4 लाइनअप का मैंबर होगा। इस फोन को Vivo T4x नाम से लॉन्च किया जा सकता है। वीवो के इस फोन के प्रोसेसर को लेकर जानकारी सामने आई है। इससे पहले इस अपकमिंग फोन को BIS पर स्पॉट किया गया था।
Vivo T4x स्मार्टफोन जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकता है। वीवो का यह फोन कंपनी T4 लाइनअप का हिस्सा होगा। यह फोन मार्च में लॉन्च हो सकता है। अपकमिंग Vivo T4x स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। अब वीवो के इस अपकमिंग Vivo T4x स्मार्टफोन के चिपसेट को लेकर जानकारी सामने आई है।
Vivo T4x में कौन-सा प्रोसेसर मिलेगा?
रिपोर्ट्स की माने तो Vivo T4x स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया जा सकता है। वीवो के इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्क प्लेटफॉर्म में 7,28,000 का स्कोर बनाया है। बता दें कि Vivo T3x स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC दिया था।
Vivo T4x की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T4x स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले IMEI डेटाबेस में मॉडल नंबर V2437 के साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि, इसमें इसके मार्केटिंग नाम का जिक्र नहीं है। इसके साथ ही कंपनी ने भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है। वीवो के इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
अपकमिंग Vivo T4x स्मार्टफोन में 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Vivo T3x फोन में 6,000mAh की बैटरी दी थी, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस फोन में नोटिफिकेशन के लिए डायनामिक लाइट फीचर दिया गया है। ऐसा ही यह फीचर कंपनी के हाल में लॉन्च Vivo Y58 में दिया गया था। इस फोन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं।
Vivo T3x स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 50MP + 2MP डुअल कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, साइड माउंटेड कैमरा और आईपी64 रेटिंग के साथ मार्केट में उतारा गया था। यह दो कलर ऑप्शन प्रोन्टो पर्पल और मरीन ब्लू में मार्केट में आता है।
Vivo T4x क्या होगी कीमत?
Vivo T4x स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसे Vivo T3x की कीमत में रिलीज किया जा सकता है। वीवो ने Vivo T3x स्मार्टफोन का 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये दिया गया है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज को 16,499 रुपये तक की कीमत पेश किया गया था।