Vivo T4x 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-485.jpg)
वीवो जल्द ही मिड रेंज में Vivo T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का यह फोन अगले महीने तक मार्केट में उतारा जा सकता है। यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। वीवो के इस अपकमिंग फोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट में स्पॉट किया जा चुका है।
Vivo जल्द ही मिड रेंज में अपनी T-series का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो यह स्मार्टफोन Vivo T4x 5G के नाम से भारत में पेश किया जा सकता है। इस फोन के भारत में लॉन्च टाइमलाइन सामने आ गई है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो के पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। कंपनी ने इसे अप्रैल 2024 में लॉन्च किया था।
अपकमिंग Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) में स्पॉट किया गया था। बीआईएस की लिस्टिंग के साथ-साथ वीवो का यह फोन IMEI के डेटाबेस में भी स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि, इन दोनों भी लिस्टिंग में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई थी। अब इस फोन को लेकर काफी जानकारी मिली है।
Vivo T4x कब होगा लॉन्च
MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को भारत में मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो के इस अपकमिंग फोन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन में अब तक सबसे ज्यादा है।
इससे पहले Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी दी थी। रिपोर्ट में अपकमिंग फोन के कलर ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी गई है। वीवो का यह फोन प्रोन्टो पर्पल और मरीन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
वीवो के अपकमिंग फोन में नोटिफिकेशन के लिए डायनामिक लाइट (नोटिफिकेशन एलईडी) दिया जाएगा। यह लाइट नोटिफिकेशन रिसीव होने पर जलेगी। इससे पहले कंपनी ने Vivo Y58 5G स्मार्टफोन में डायनामिक लाइट फीचर दिया था। फोन के कैमरा मॉड्यूल में यह फ्लैश दिया गया था।
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को भी इसी कीमत में लॉन्च किया था।
Vivo T3x 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T4x 5G की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। ऐसे में कंपनी इसके कई अपग्रेड्स के साथ रिलीज करेगी।
Vivo T3x 5G की खूबियों की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन को 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में 6.72-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी और 44W वायर्ड चार्जिंग मिलता है।