200MP कैमरे के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना नया फोन

वीवो ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। ये मॉडल्स Vivo X200 और Vivo X200 Pro हैं। दोनों स्मार्टफोन पहले चीन में लॉन्च किए गए थे। इन स्मार्टफोन्स में एडवांस फोटोग्राफी के लिए ZEISS इमेजिंग और V3+ इमेजिंग चिपसेट मौजूद हैं। आपको बता दें कि ये प्रीमियम सेगमेंट के फोन्स हैं। इनका मुकाबला Samsung और Apple जैसी कंपनियों के प्रीमियम फोन्स से रहेगा। आइए जानते हैं Vivo X200 सीरीज फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और बाकी डिटेल।

Vivo X200 और Vivo X200 Pro की कीमत

Vivo X200 की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 65,999 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए 71,000 रुपये रखी गई है। हालांकि, Pro वेरिएंट को केवल 16GB + 512GB वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 94,999 रुपये रखी गई है। प्री-बुकिंग आज से शुरू होगी और बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी।

Vivo X200 और Vivo X200 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X200 और Vivo X200 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स MediaTek Dimensity 9400 और एक एडवांस्ड V3+ इमेजिंग चिप पर चलते हैं। इन फोन्स में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 सॉफ्टवेयर दिया गया है। वीवो X200 में 6.67-इंच (16.94cm) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें HDR टेक्नोलॉजी, 92.89% स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो, 2800 × 1260 (FHD+) रेजोल्यूशन और 1.07 बिलियन स्क्रीन कलर है। डिस्प्ले में कैपेसिटिव मल्टी-टच और 120Hz रिफ्रेश रेट भी है। कंपनी ने इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है और ये डिस्प्ले SCHOTT Xensation प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Vivo X200 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-सेंसिटिव VCS बायोनिक मेन कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का Zeiss सुपर टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। प्राइमरी कैमरा स्नैपशॉट, पोर्ट्रेट, हाई रेजोल्यूशन, पैनो, अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, स्लो-मो, टाइमलैप्स, सुपरमून, एस्ट्रो, लैंडस्केप मोड और प्रो, लाइव फोटो जैसे फीचर्स के साथ आता है।इस स्मार्टफोन में 90W फ्लैश चार्जिंग और लिथियम-आयन बैटरी के साथ 5800mAh की बैटरी दी गई है।इसे दो कलर ऑप्शन्स- नेचुरल ग्रीन और कॉसमॉस ब्लैक में पेश किया गया है। ये IP69 रेटिंग वाला है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6 और USB टाइप-सी सपोर्ट दिया गया है।Vivo X200 Pro की बात करें तो इसमें 20Hz रिफ्रेश रेट, 93.32% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 2800 × 1260 रेजोल्यूशन और कैपेसिटिव मल्टी-टच और 1.07 बिलियन स्क्रीन कलर के साथ 6.78-इंच डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी है। जहां तक ​​कैमरा फीचर्स की बात है तो यह पहली बार है जब वीवो ने अपने स्मार्टफोन में 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा दिया है। Vivo X200 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मिलियन पिक्सल वाला Zeiss लार्ज बॉटम मेन कैमरा, 200 मिलियन पिक्सल वाला Zeiss APO सुपर टेलीफोटो कैमरा और 50 मिलियन पिक्सल वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रो वेरिएंट को IP69 रेटिंग मिली है।

Back to top button