Vivo भारत में लॉन्च कर रहा अपना लेटेस्ट Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन

नई दिल्ली। वीवो ने आज भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 29,990 रुपये है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी सेल आज से ही शुरू हो गई है। फोन में ड्यूल सेल्फी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्नैपडैगन प्रोसेसर से लैस इस फोन को कंपनी ने भारत से पहले थाइलैंड में लॉन्च किया था। इसके बाद से ही यूजर्स को वीवो के इस फोन का काफी इंतजार था। तो आइए जानते हैं वीवो के इस नए स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास।

वीवो V20 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर मिलता है। वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है।

Vivo V20 का ये नया एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत-ऑफर्स

तीन रियर कैमरे

फटॉग्रफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्ल कका अल्ट्रा वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 44 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी मिलेगा।

4000mAh की बैटरी

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 33 वॉट के फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, NacIC और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

Vivo V20 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 765G
डिस्प्ले 6.44 inches (16.36 cm)
स्टोरेज 128 GB
कैमरा 64 MP + 8 MP + 2 MP
बैटरी 4000 mAh
price_in_india 35190
रैम 8 GB, 8 GB

 

Back to top button