Vivo का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन 2500 रुपये हुआ सस्ता

वीवो टी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 22999 रुपये में लिस्ट है जिस पर 2500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 6.77 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप फास्ट चार्जिंग और अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वीवो के इस फोन को फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं। यहां हम आपको फोन पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Vivo T3 Pro 5G ऑफर डिटेल
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। वीवो के इस फोन पर 2500 रुपये के बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। वीवो के फोन पर मिल रहा यह ऑफर सिर्फ आज, 27 मई के लिए है।
इसके साथ ही बॉयर्स Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज कर एडिशनल डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।
Vivo T3 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.77 का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। वीवो के इस फोन में 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ आता है। वीवो का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU दिया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo T3 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 5500mAh वाला बैटरी पैक दिया गया है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 रेटिंग जैसे फीचर मिलते हैं। वीवो का यह फोन एंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च किया गया था, जिसे कंपनी जल्द ही एंड्रॉयड 15 का अपडेट ऑफर करेगी।