Vivo का 200MP कैमरा वाला 5G फोन जल्द आ रहा, पावरफुल प्रोसेसर भी मिलेगा

वीवो जल्द ही एक्स सीरीज के तहत नया 5G फोन लॉन्च करने वाला है जो अपने शानदार कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जाना जाएगा। वीवो एक्स300 सीरीज में मीडियाटेक 9500 चिपसेट और 200MP कैमरा जैसे पावरफुल फीचर्स होने की उम्मीद है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए V1 और V3 प्लस इमेजिंग चिप्स भी मिल सकते हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 70 हजार रुपये तक हो सकती है।
Vivo X300 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन
वीवो X300 लाइनअप के तहत दो नए मॉडल पेश कर सकता है। इन डिवाइस में मीडियाटेक 9500 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो उन्हें प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में एक दमदार फोन बना देगा। जहां पिछली Vivo X200 सीरीज में कंपनी ने तीन X200, X200 Pro और X200 Pro Mini को पेश किया था लेकिन इस बार X300 लाइनअप में सिर्फ दो मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है।