Vivo का शानदार कैमरा वाला 5G फोन, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

वीवो भारत में एक और शानदार फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने आज T4 सीरीज के एक नए डिवाइस का टीजर शेयर किया है। टीजर से पता चलता है कि फोन का नाम Vivo T4 Pro होने वाला है। फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। यह पिछले साल लॉन्च हुए T3 Pro का अपग्रेडेड मॉडल होने वाला है। नए T4 Pro में स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का शानदार रियर कैमरा भी मिल सकता है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग डिवाइस में और क्या खास देखने को मिल सकता है।
Vivo T4 Pro भारत में जल्द होगा लॉन्च
दरअसल आज Vivo ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस ऑल न्यू Vivo T4 Pro का एक नया टीजर शेयर किया है, जिससे फोन लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है, लेकिन कंपनी ने अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। टीजर में फोन का थोड़ा बैक डिजाइन देखा जा सकता है। डिवाइस को गोल्डन फिनिश में टीज किया गया है, जिसमें बताया गया है कि यह डिवाइस 3X पेरिस्कोप जूम कपाबिलिटी के साथ आएगा, यानी कैमरे के लिहाज से यह फोन काफी शानदार होने वाला है।
टीजर में दिखा डिवाइस का बैक डिजाइन
इसके अलावा भी फोन में कई AI फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है। टीजर में डिवाइस के बैक पर बुलेट के शेप का कैमरा आइलैंड और एक टेली लेंस लेबल दिखाया गया है। वहीं, दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट ने वीवो टी4 प्रो के की जानकारी देने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाई है। इसे ‘Coming Soon’ टैग के साथ लिस्ट किया गया है।
दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा
दिलचस्प बात यह है कि यह नया हैंडसेट भारत में मौजूदा वीवो T4 5G लाइनअप का हिस्सा बन गया है, जिसमें पहले से ही वीवो टी4 5G, टी4 लाइट 5G, टी4आर 5G और टी4एक्स 5G मॉडल शामिल हैं। वीवो के इस शानदार डिवाइस में 1.5K रेजोल्यूशन वाला 6.78-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 सेंसर होने की उम्मीद है।