Vivo का कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला 5G फोन लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा और कई कमाल फीचर्स

वीवो ने भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार अपनी Vivo T4 सीरीज के तहत नया Vivo T4R 5G पेश किया है। इस ऑल न्यू डिवाइस में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी है। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला 5G फोन है।
इस डिवाइस की मोटाई भी सिर्फ 7.39mm है और इसमें आपको पावरफुल मीडियाटेक 7400 चिपसेट मिल रहा है। फोन में खास डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का है। सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। साथ ही यह डिवाइस IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आ रहा है।
Vivo T4R 5G की कीमत और उपलब्धता
Vivo T4R 5G की कीमत 19,499 रुपये से शुरू होती है जिसमें आपको 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस देश में क्रमशः 21,499 रुपये और 23,499 रुपये। डिवाइस की पहली सेल 5 अगस्त से वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट के साथ साथ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी। डिवाइस ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।
Vivo T4R 5G के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो के इस डिवाइस में आपको 6.77-इंच का फुल-एचडी+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है। साथ ही फोन में HDR10+ सपोर्ट और कम ब्लू लाइट के लिए SGS सर्टिफिकेशन भी मिल रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 7400 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल रही है। डिवाइस Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 मिल रहा है।
Vivo T4R 5G के कैमरा स्पेक्स
कैमरे के मामले में भी फोन काफी शानदार है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। डिवाइस के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा डिवाइस में 5,700mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।