Vivo का 6,000mAh बैटरी वाला 5G फोन

 क्या आप भी कोई एडवांस्ड कैमरा फीचर्स वाला नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो Vivo V50 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है। बता दें कि Vivo V50 5G की कीमत वैसे तो 39,999 रुपये है लेकिन अभी आप इस फोन पर 9 हजार रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट ले सकते हैं।  

वीवो के इस फोन में Zeiss-ऑप्टिमाइज्ड डुअल कैमरा सिस्टम मिल रहा है। साथ ही फोन में 6,000mAh बैटरी, स्लिम और स्लीक डिजाइन के साथ पावरफुल Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट भी मिल रहा है। हालांकि ये एक लिमिटेड टाइम डील हो सकती है इसलिए आप इसे बिलकुल भी मिस न करें। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।  

Vivo V50 5G पर डिस्काउंट ऑफर

Vivo का ये डिवाइस अभी फ्लिपकार्ट पर बिना किसी ऑफर के सिर्फ 30,999 रुपये में मिल रहा है, जो इसकी शुरुआती लॉन्च कीमत 39,999 से 9,000 रुपये कम है। डिवाइस पर जबरदस्त बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां आप Flipkart SBI या Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 5% तक का एक्स्ट्रा कैशबैक भी ले सकते हैं। हालांकि फोन पर अभी कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं है।  

Vivo V50 5G के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo के इस डिवाइस में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही इस फोन में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में पावरफुल Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट भी मिल रहा है। डिवाइस 12GB LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज भी मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo V50 में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिल रहा है जिसे Zeiss का सपोर्ट है। साथ ही इस डिवाइस में 50MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है। डिवाइस में सामने की तरफ भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। बैटरी की बात करें तो Vivo V50 में 6,000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। 

Back to top button