Karanveer Mehra को पार्टी में न बुलाने पर Vivian Dsena की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी
बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) का अंत हो गया है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से लाइमलाइट बटोर रहे हैं। शो में सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे विवियन डीसेना (Vivian Dsena) भले ही विनर न बन पाए हों, लेकिन बिग बॉस हाउस से निकलते ही उनकी पत्नी नौरान अली ने एक बड़ी पार्टी होस्ट की थी जिसमें कई जाने-माने सितारे नजर आए थे।
विवियन डीसेना की पार्टी में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे, मुस्कान बामने, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी समेत बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स और पिछले सीजन के कुछ एक्स कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। ध्यान खींचने वाली बात थी कि इस पार्टी में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग (Chum Darang) नहीं आए थे।
करण को न बुलाने पर बोलीं विवियन की पत्नी
करणवीर और शिल्पा को पार्टी में न देख सोशल मीडिया पर लोग हैरानगी जता रहे थे। अब विवियन की पत्नी नौरान अली ने करण, शिल्पा और चुम को पार्टी में न बुलाने पर रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर नौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह विवियन के साथ नजर आ रही हैं। क्लिप में जब एक पैपराजी पूछता है कि आपने करण को पार्टी में नहीं बुलाया था, लेकिन वह आपको पार्टी में बुलाएंगे, ऐसा उन्होंने कहा है।
इस पर नौरान अली ने कहा कि विवियन नहीं बल्कि उन्होंने करण को इनवाइट नहीं किया था। उन्होंने कहा, “मैं वो हूं जो इनवाइट कर रही थी। यह एक सरप्राइज पार्टी थी। मैंने उन्हें इनवाइट किया जिसने हमें दुख नहीं पहुंचाया। बस यही है।”
करण करेंगे विवियन को इनवाइट
एक हालिया इंटरव्यू में करणवीर ने खुलासा किया था कि उन्हें विवियन की पार्टी का बुलावा नहीं आया था। अगर उन्हें बुलाया जाता तो वह जरूर जाते। हालांकि, उन्हें बुरा नहीं लगा। उन्होंने यह भी कहा था कि वह भी जल्द ही एक पार्टी होस्ट करेंगे और सभी को इन्वाइट करेंगे। मालूम हो कि करण और विवियन के बीच बिग बॉस के घर में नहीं बनी थी। ग्रैंड फिनाले से पहले करण ने तो विवियन की बेटी का जिक्र कर उन्हें रोस्ट भी किया था। इसके बाद उनके बीच और नफरत बढ़ गई थी।