‘विरुष्का’ को मिला शादी में ऐसा नायाब तोहफा, आप तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे

विराट कोहली और अनुष्का को अपनी शादी में ऐसा नायाब तोहफा मिला है, जो आजतक किसी सेलिब्रिटी को नहीं मिला है। बता दें कि तोहफे के बारे में जानकर आप तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक दूसरे को शादी का तोहफा देने के लिए मुंबई में एक इमारत का निर्माण करवा रहे हैं।लेकिन यह इमारत दुर्घटना में जख्मी पशु-पक्षियों के इलाज के लिए बनवाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक दोनों मुंबई में वासी रोड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस विश्वस्तरीय अस्पताल बनवा रहे हैं।
अस्पताल के निर्माण से लेकर संचालन तक की जिम्मेदारी हरिद्वार स्थित अनंत धाम के पीठाधीश्वर अनंत बाबा के पास है। यह अस्पताल विराट व अनुष्का का एक-दूसरे को शादी तोहफा भी है, जिसमें उनके नजदीकी भी मदद कर रहे हैं। वहीं अनंत बाबा के हवाले से एक हिंदी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक अस्पताल के लिए मुंबई में वासी रोड पर दस एकड़ भूमि खरीदी गई है।
BCCI ने धोनी को टॉप ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट से रखा बाहर
जहां शादी के बाद अस्पताल निर्माण की शुरुआती प्रक्रिया शुरू हो गई है। अनुष्का के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा, माता आशिमा शर्मा और भाई करणेश शर्मा भी इस मिशन में पूरा सहयोग कर रहे हैं।अनंत बाबा के अनुसार इस अस्पताल में दुर्घटना में घायल हुए सभी प्रकार के पशु-पक्षियों को विश्वस्तर की चिकित्सा सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। अस्पताल में उनके रहने (भर्ती होने) और खाने का बंदोबस्त होगा। अस्पताल के निर्माण में एक से डेढ़ वर्ष का समय लग सकता है।





