विराट के नाम दर्ज हुआ अनूठा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। प्रोटियाज के खिलाफ खेले गए टेस्ट से लेकर वन-डे सीरीज तक विराट का बल्ला जमकर बोला, जबकि टी-20 सीरीज में उनका बल्ला थोड़ा खामोश रहा। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ दिया है।
केपटाउन में खेले गए आखिरी व तीसरे टी-20 सीरीज जीत के साथ ही टीम इंडिया का अफ्रीकी दौरा समाप्त हुआ। दरअलस, यूं कहे तो इस पूरे दौरे पर विराट का बल्ला प्रोटियाज के गेंदबाजों पर जमकर बरसा। इन पारियों की बदौलत विराट कोहली ने एक नया इतिहास रचा। इसके साथ ही वह एक दौरे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वास्तव में इस दौरे पर अपने कद को और ऊंचा कर लिया। इस दौरान टीम इंडिया ने 6 मैचों की वन-डे सीरीज में प्रोटियाज को 5-1 से करारी शिकस्त दी। वन-डे सीरीज में विराट के नाम तीन शतक हैं। इस पूरे दौरे में विराट कोहली ने 14 पारियां खेलकर 871 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक और 4 शानदार शतक भी शामिल हैं। इसी के साथ वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट ने इस मामले में कई महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व महान खिलाड़ी एलन बॉर्डर भी शामिल हैं। एलन ने साल 1985 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ खिलाफ एक दौरे में 14 पारियां खेलकर 785 रन बनाए थे। वहीं, इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ही विराट कोहली से एक कदम आगे हैं। उन्होंने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 16 पारियों में 937 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
बता दें कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में 26 साल बाद इतिहास रचा। टीम ने एक नहीं बल्कि दो सीरीज जीती। पहले टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार का बदला लेकर मेन इन ब्लू ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 6 मैचों की वन-डे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम की।