रोहित-विराट की वापसी का फैंस को इंतजार

IND vs AUS Tickets Sold Out क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले बताया कि इस सीरीज के लिए बनाए गए सभी आठ स्टेडियमों के भारतीय फैन जोन पूरी तरह बिक चुके हैं। यह बिक्री सीरीज शुरू होने से 50 दिन पहले ही पूरी हो गई जो दोनों देशों के बीच मुकाबले को लेकर अपार उत्साह को दर्शाती है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए सभी आठ आयोजन स्थलों पर समर्पित भारतीय फैन जोन की टिकट बिक चुकी हैं, जबकि सीरीज को शुरू होने में अभी 50 दिन बाकी है।
यह दोनों क्रिकेट दिग्गज देशों के बीच मुकाबले के लिए प्रशंसाकों के भारी उत्साह को दर्शाता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि सिडनी और कैनबरा मैचों के लिए सार्वजनिक टिकट भी पहले ही पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। भारत इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगा।
IND vs AUS: वनडे सीरीज का 19 अक्टूबर से होगा आगाज
इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच से होगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक (इवेंट्स एंड आपरेशंस) जोएल मारिसन ने कहा कि हम सभी आठ आयोजन स्थलों पर भारतीय फैन जोन की भारी बुकिंग और इस सीरीज के लिए प्रशंसकों के जुनून को देखकर उत्साहित हैं। हम विश्व स्तरीय मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
IND vs AUS Series Schedule
वनडे सीरीज
19 अक्टूबर- पर्थ स्टेडियम
23 अक्टबूर- एडिलेड स्टेडियम
25 अक्टूबर- सिडनी, एससीजी
टी20 सीरीज
29 अक्टूबर- कैनबरा, मैनुका ओवल
31 अक्टूबर-मेलबर्न, बेलरिव ओवल
6 नवंबर- गोल्ड कोस्ट, गोल्ड कोस्ट स्टेडियम
8 नवंबर- ब्रिस्बेन, द गाबा स्टेडियम