विराट कोहली की टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पोजिशन पर सस्‍पेंस खत्‍म

भारतीय टीम के स्‍टार बैटर विराट कोहली के बारे में एक ही सवाल चर्चा का केंद्र बना हुआ है कि वो आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में किस नंबर पर बल्‍लेबाजी करें।

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग की और 15 मैचों में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। इस दौरान कोहली ने एक शतक और पांच अर्धशतक जमाए। कोहली ने अपने स्‍ट्राइक रेट पर उठ रहे सवालों को भी इस दौरान शांत किया था।

क्रिकेट के कई विशेषज्ञों का मानना है कि विराट कोहली को आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना चाहिए। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना की सोच इस मामले में अलग है।

रैना का मानना है कि विराट कोहली ने नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करके देश को काफी सफलता दिलाई है और वो इस नंबर पर खेलने के आदि हैं। रैना का मानना है कि प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कोहली के लिए नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करना उपयुक्‍त होगा।

सुरेश रैना ने क्‍या कहा
सुरेश रैना ने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस के जर्सी लांच के मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ”विराट कोहली के लिए नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करना सबसे अच्‍छा रहेगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि टीम को ऐसे बल्‍लेबाज की जरुरत है, जो छक्‍का जड़ने के बाद स्‍ट्राइक रोटेट करके रन गति को संतुलित रखे। इस मामले में विराट कोहली से बेहतर कोई बल्‍लेबाज नहीं। इसलिए मेरा मानना है कि विराट कोहली को ओपनिंग नहीं, बल्कि नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करना चाहिए।”

भारतीय टीम खिताब की दावेदार
सुरेश रैना ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। रैना ने कहा,”रोहित शर्मा शानदार लीडर हैं। भारतीय टीम के लड़कों ने कड़ी मेहनत की है। सभी खिलाड़ी फॉर्म में लौट आएंगे क्‍योंकि जब बात देश के लिए खेलने की आती है तो अंदर से एक अलग जज्‍बा और जोश जागता है कि जी-जान लड़ा देंगे। भारतीय टीम का स्‍क्‍वाड शानदार है और मुझे वो खिताब की प्रबल दावेदार लग रही है।”

यशस्‍वी से धमाके की उम्‍मीद
सुरेश रैना ने कहा कि वो यशस्‍वी जायसवाल की बैटिंग से बहुत प्रभावित हैं और उन्‍हें उम्‍मीद है कि युवा बैटर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करेगा। रैना ने कहा, ”यशस्‍वी जायसवाल काफी आक्रामक बैटिंग करते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। यशस्‍वी की आक्रमकता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि गेंदबाजों के मन में उनका खौफ रहेगा। इसके अलावा यशस्‍वी बाएं हाथ के बैटर हैं तो इससे टीम संयोजन में काफी लाभ होगा।”

Back to top button