Virat Kohli अपने ही कप्‍तान से नाराज?

IPL 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 163/7 स्‍कोर किया। केएल राहुल की तूफानी पारी की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 17.5 ओवर में ही मैच जीत लिया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 163/7 स्‍कोर किया।

केएल राहुल की तूफानी पारी की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 17.5 ओवर में इस टारगेट को चेज कर लिया। मैच के दौरान विराट कोहली की बल्लेबाजी कोच और मेंटॉर दिनेश कार्तिक के साथ एनिमेटेड चैट वायरल हो गई। मैच के दौरान कोहली नाखुश लग रहे थे। 16वें ओवर में वह बाउंड्री लाइन पर कार्तिक से बात करते हुए देखे गए।

राहुल ने बनाए नाबाद 93 रन
मैच के बाद कार्तिक के साथ पूर्व कप्तान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल के अधिकांश समय तक एनिमेटेड रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। केएल राहुल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 93 रन की शानदार पारी खेलकर दिल्‍ली को जीत दिलाई।

क्‍या पाटीदार से नाराज हैं विराट
मुकाबला देख रहे फैंस ने अनुमान लगाया कि क्या कोहली आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार से नाराज थे, क्योंकि उन्होंने खेल के अहम स्‍टेज में सही फील्डिंग नहीं की और सही गेंदबाजों को गेंद नहीं थमाई। बेंगलुरु में 164 रनों के मामूली लक्ष्य का बचाव करने के बावजूद आरसीबी ने 10वें ओवर तक स्थिति को नियंत्रण में कर लिया था।

15वें ओवर में ठोक दिए 22 रन
10वें ओवर तक 66/4 के स्कोर पर दिल्ली को न केवल अपने बल्लेबाजों को टिके रहने की जरूरत थी, बल्कि रन रेट को नियंत्रित रखने के लिए तेजी से रन बनाने की भी जरूरत थी। लक्ष्य का पीछा करने के 15वें ओवर में बहुत जरूरी बड़ा ओवर आया, जब केएल राहुल ने जोश हेजलवुड की गेंद पर 22 रन जड़कर मैच का रुख पलट दिया।

बाउंड्री पर बात करते नजर आए विराट
उस समय विराट कोहली को दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मैदान पर फील्डिंग पोजीशन के बारे में थी। कमेंटेटर्स ने लाइव प्रसारण पर इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि अगर कोहली या दिनेश कार्तिक के पास आरसीबी कप्तान के लिए कोई इनपुट है, तो उन्हें उनके पास जाकर मैसेज देना चाहिए। फील्डिंग करते समय भी कोहली काफी उत्साहित थे और उन्होंने कप्तान से फील्‍डर्स को सही स्थान पर खड़ा करने के लिए कहा।

Back to top button