आमिर खान के सामने विराट ने अनुष्का को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, कहा…

कप्तान कोहली और अनुष्का शर्मा के रिलेशनशिप से जुड़ा एक दिलचस्प राज आया सामने. हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान कोहली एक चैट शो की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे. ये चैट शो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन के लिए था. इस दौरान कप्तान कोहली और आमिर खान के बीच खूब सारी बातें हुईं.  बातों ही बातों में अनुष्का को लेकर विराट की फीलिंग्स भी सामने आईं.

चैट शो के दौरान आमिर ने विराट से कहा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड की कोई एक अच्छी बात और कोई एक बुरी बात बताएं. इस पर कोहली ने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड की सबसे अच्छी बात ये है कि वो बहुत ही ईमानदार और केयरिंग हैं. ये तो हुई खूबी. जब खामी बताने की बात आई, तब भी विराट पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड का तय समय से लेट आना पसंद नहीं है. विराट की मानें, तो उनकी गर्लफ्रेंड हमेशा 5-7 मिनट देर से आती हैं.

इसे भी पढ़े: ‘रेस’ के थर्ड सीक्वल में दबंग के साथ नजर आएंगे इमरान हाशमी, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

अब तारीफ तक तो ठीक था, लेकिन खराब आदत के बारे में जो डिटेल विराट ने दी है, उससे जरूर उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. हो सकता है उन्हें अनुष्का की डांट खानी पड़े. हालांकि ऐसे मौके कम ही आते हैं, जब अनुष्का शर्मा विराट कोहली के बारे में खुलकर कोई बात करती नजर आई हों, लेकिन विराट उनके ठीक उलट हैं. वो अनुष्का के साथ तस्वीरें भी अपलोड करते हैं और उनके बारे में अपनी फीलिंग्स शेयर करने से भी पीछे नहीं हटते.  कल शाम दिल्ली में चैट शो की शूटिंग के दौरान जब वो आमिर से मिले, तब भी उनसे जुड़े सवालों पर बिना हिचके दिल खोलकर बातें की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button