विराट ने सेंचुरियन टेस्ट में हार के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार,और इनका किया…

भारत को बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत की हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया। विराट ने कहा, गेंदबाजों ने अपना काम शानदार तरीके से अंजाम दिया, लेकिन बल्लेबाजों की असफलता की वजह से हमें निराशा हाथ लगी।

virat_sad17_17_01_2018

उन्होंने कहा, हम हैरान थे कि सेंचुरियन की पिच बहुत सपाट थी। हमारे पास रन बनाने का सुनहरा मौका था। द. अफ्रीका की पहली पारी के बाद हम लय थे और हमें पहली पारी में बढ़त हासिल करनी चाहिए थे, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया। ‘

गांगुली “दादा” की बेटी हैं बेहत खुबसुरत, फोटो देखकर आंखे रह जायेंगी फटी की फटी

पहली पारी में अपने 153 रनों के बारे में विराट ने कहा, मेरी इस पारी का कोई मतलब नहीं है क्योंकि टीम हार गई। यदि हम मैच जीतते तो इस शतक का महत्व होता। चूंकि टीम मैच हारी, इसलिए व्यक्तिगत उपलब्धियों का कोई महत्व नहीं रह जाता है। दक्षिण अफ्रीकी टीम हमसे हर क्षेत्र में बेहतर रही, उनकी ‍फील्डिंग को कमाल की रही।

Back to top button