विराट-अनुष्का की शादी का खर्च सुनकर उड़ जायेंगे सबके होश, जानिए कितना हुआ खर्च

अनुष्का शर्मा के लिए शादी की अंगूठी खोजने के लिए विराट कोहली को एक दो नहीं बल्कि पुरे 3 मही लग गए थे.1 करोड़ की अंगूठी ही सगाई पर कोहली ने अनुष्का को पहनाई थी अब खुद सोचे की विराट और अनुष्का की शादी में खर्च कितना हुआ होगा ? निचे दी गयी विडियो में शादी के खर्च का सारा हिसाब बताया गया है जो आपके भी होश उड़ा देगा !
जैसे की आप सभी अब जानते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं.बड़ी ही धूमधाम से इन दोनों की शादी हुई है लेकिन वो भी दुसरे देश में जाकर,ये सवाल आज भी सभी के मन में बार-बार उठ रहा है आखिर क्या वजह रही होगी दुसरे देश में शादी करने की ? इन दोनों ने इस तरह से शादी की जिससे की किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई.जब दोनों की शादी हो गयी और जब तस्वीरें मीडिया में आई तब जाकर लोगों की इनकी शादी के बारे में पता चला.आपको हम बता दें कि इस प्रेमी जोड़े विराट और अनुष्का ने सोमवार को इटली में शादी कर ली है. गुपचुप की गई इस शादी में दोनों के बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए.
बता दें कि शादी के पहले दोनों ने सगाई की थी। इस सगाई में विरोट ने अनुष्का को करीब 1 करोड़ रुपए की अंगूठी पहनाई थी।अब इनकी शादी को लेकर जो खबर सामने आई है वो भी हैरान करने वाली है जी हाँ इनकी शादी में जो खर्च हुआ है उसको लेकर बड़े बड़े अरबपतियों की नींद उड़ गयी है वैसे ये तो होना ही था क्योकि कोहली के पास पैसा ही इतना है.वो जितना चाहए उतना खर्च कर सकते हैं और ऐसा हुआ भी शादी बहुत खर्चीली रही है दोनों की जैसा की मीडिया में खबरें चल रही हैं.
हम अपनी तरफ से इस नए जोड़े को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.भगवान इस नए जोड़े पर सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखे.लेकिन आप शायद इस बात से अंजान होंगे पर हम आपको वो बात बता देते हैं वो ये कि अपने सगे रिश्तेदारों को विराट कोहली ने शादी से दूर रखा जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.इंसान जितना भी अमीर बन जाए उसे अपना कल नहीं भूलना चाहिए खुद कोहली की सगी चाची ने मीडिया को बताया हमें मीडिया से पता चला है विराट की शादी के बारे में !
शादी का खर्च इस यू ट्यूब की विडियो में बताया गया है ये विडियो हमारे द्वारा नहीं बनाया गया है इसलिए हम इस विडियो की सचाई की पुष्टि नहीं करते हैं अपनी तरफ से !