विराट-अनुष्का ने कर ली शादी, यहां जानें कब-क्या हुआ….तस्वीरें वायरल

जाते-जाते ये साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जिंदगी में तमाम खुशियां भर गया है। शादी के लिए विराट-अनुष्का सहित पूरा परिवार इटली पहुंच चुका है। लेकिन हाल ही में जो खबर सामने आई है उसे सुनकर विरुष्का के फैंस के चेहरे खिल जाएंगे।

 विराट-अनुष्का ने कर ली शादी, यहां जानें कब-क्या हुआ....तस्वीरें वायरल खबरों के मुताबिक, विराट और अनुष्का ने शनिवार को ही शादी कर ली है। जी हां, एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर इस खबर को ट्वीट कर जानकारी दी है। हालांकि अनुष्का या विराट की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।

हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी खबर के मुताबिक, जर्नलिस्ट ने ट्वीट किया कि विराट और अनुष्का ने शनिवार को शादी कर ली है और जल्द ही इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर करेंगे। फिलहाल अनुष्का और विराट ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी साध रखी है।

https://twitter.com/Abhi_ggmu/status/939549405073391616

बता दें कि इस शादी के वेन्यू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जो तेजी से वायरल हो रही हैं। खबर थी कि शादी मशहूर पैलेस Borgo Finocchieto में होगी। शादी में शाहरुख, आमिर समेत कई सेलेब्रिटीज को भी इनवाइट किया गया था। 

 

जबरदस्त सिक्योरिटी के साथ मेहमानों की एंट्री की तैयारी की गई थी। सुनने में ये भी आ रहा है कि शादी पंजाबी स्टाइल में होगी। दिन में शादी और रात में पार्टी का इंतजाम होगा। वेन्यू की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें प्राफेशनल भांगड़ा डांसर्स नजर आए हैं।

वहीं रिसेप्‍शन की तारीख भी फिक्स हो गई है। पहले रिसेप्‍शन की तारीख 21 बताई जा रही थी। लेकिन अब खबर है कि 26 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्‍शन पार्टी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विरुष्का की शादी पिछले 3-4 महीने में ही तय हुई है। शादी बहुत सादगी से होगी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button