विराट-अनुष्का को आशीर्वाद देने दिल्ली पहुंची दादी, पोती को देख नम हो गईं आखें

विराट और अनुष्का ने अपनी शादी पर दादी को न्यौता भले ही न दिया हो, लेकिन उनके रिशेप्शन पर दादी जरूर पहुंच गई हैं। अनुष्का को दुल्हन बने देख उनकी आंखे नम हो गईं।

बता दें कि, आज दिल्ली के ताज होटल में अनुष्का और विराट का वेडिंग रिशेप्शन है। दोनों ही स्टार ने बहुत कम ही लोगों की मौजूदगी में शादी की। इसलिए अब 21 दिसंबर को दिल्ली में सभी खाल दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन रखा गया है।