वायरल फोटोज: इस एक्ट्रेस ने अपने और मोदी के रिश्ते को लेकर किया चौका देने वाला खुलासा

हैडलाइन पढ़ते ही आपके दिमाग में ज़रूर आया होगा की नरेन्द्र मोदी की बेटी कैसे हो सकती है जबकि वो तो अपनी पत्नी जशोदा बेन से कब का अलग हो चुके है| फिर आपको लगा होगा की क्या पता मोदी जी ने गोद ले ली हो या फिर ये लडकी उनके किसी कैंपेन का चेहरा हो |

इन दिनों प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के साथ गुजरात की मशहूर मॉडल अवनि मोदी की फोटो जम कर वायरल हो रही है क्योंकि इस मॉडल ने मीडिया में ये बयान दिया है की वो भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी की बेटी है |

हुआ यू की मीडिया ने एक बार अवनि मोदी से बार बार एक ही सवाल किया की क्या उनके सरनेम के पीछे देश के प्रधामंत्री का हाथ है या उनका कोई पारिवारिक सम्बन्ध है मोदी से? जिसपर अवनि मोदी ने मौके का फायदा उठाते हुए कह डाला की “मेरा और मोदी जी सीधा सीधा कोई सम्बन्ध नही है बल्कि वो किसी भी सम्बन्ध से बढ़कर है|

मैं नरेंद्र मोदी की बेटी हूँ| और सिर्फ मैं ही नहीं गुजरात की हर लडकी मोदी की बेटी है”| अवनि मोदी जो लम्बे अरसे से पर्दे पर नज़र नही आ रही थी एक ही झटके में खबरों की हैडलाइन बन गयी |

अवनि मोदी 25 साल की एक मॉडल और एक्ट्रेस है जिसने मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल से अपना करियर की शुरुवात की |

बॉलीवुड से पहले अवनि साउथ की फिल्मो में भी नज़र आ चुकी है और साउथ में इन्हें काफी पहचाना भी जाता है | बहरहाल अवनि मोदी गुजरात के गांधीनगर में पैदा हुई है और हाल ही के बयान से सुर्खियों में छा गयी है |

अवनि मोदी से पहले भी नरेन्द्र मोदी के प्रति काफी हॉट मॉडल्स अपना समर्थन जाता चुकी है जैसे राखी सावंत जिन्होंने मोदी की फोटो लगी अश्लील ड्रेस पहनी थी | उससे पहले वोट फॉर मोदी का पोस्टर लिए एक मॉडल ने हॉट तस्वीर शेयर की थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button