200 साल पुराने युद्ध के जश्न पर पुणे में हिंसा, अब CID करेगी जांच

महाराष्ट्र के पुणे में नए साल के दिन उस समय हिंसा भड़क गई जब शौर्य दिवस मना रहे दलितों और मराठा संगठन के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई। हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई और कई के घायल होने की खबर है। साथ ही बड़े स्तर पर आगजनी भी हुई है। 200 साल पहले 1818 में पेशवा को अंग्रेजों ने दलितों के साथ मिलकर हराया था। 1 जनवरी को भीमा कोरेगांव युद्ध के 200 साल पूरे होने पर लाखों की संख्या में दलित शौर्य दिवस मनाने इकट्ठा हुए थे।
