टिकट न मिलने पर विनोद खन्ना की पत्नी बोली- पीएम मोदी पर पूरा भरोसा

विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने उप चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ना चुने जाने के सम्बन्ध में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है.

Vinod Khanna's wife speaks on missing ticket: PM's confidence in PM Modi

उन्होंने लिखा है- क्या मैं निराश थी कि बीजेपी ने मेरे पति के निधन के बाद उप चुनाव के लिए मुझे बीजेपी का उम्मीदवार नहीं चुना? बिल्कुल भी नहीं. क्योंकि मुझे सबसे बड़ी शक्ति पर पूरा भरोसा है. मैं जानती हूं कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है.

मुझे यह भी विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनके सलाहकार- ‘पहले देश, उसके बाद पार्टी और सबसे अंत में खुद’ के सिद्धान्त पर चलते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम और जिन्होंने भी 2017 के उप-चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन किया है, उन्होंने भारत, पंजाब और गुरदासपुर के हित को ध्यान में रखकर ही फैसला लिया है. मैं इस निर्णय का पूरा सम्मान करती हूं.

मुझे पता है कि जो भी हुआ है, अच्छे के लिए ही हुआ है. मेरे लिए किसी घटना का परिणाम मायने नहीं रखता, बल्कि जो बदवाल मुझमें आता है वो बेस्ट होता है. पिछले कुछ महीने, साल में मैं निजी तौर पर परिपक्व हुई हूं.

मैं अपने गुरू श्री श्री रविशंकर के की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वो ज्ञान दिया, जो मुझमें सच्चाई को जगाए रखता है. मैं उन सब का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और मुझे प्यार दिया.

आपको बता दें कि 21 सितंबर को बीजेपी ने लोक सभा उप-चुनाव के लिए गुरदासपुर सीट से स्वर्ण सिंह सलारिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके पहले 2014 में भी स्वर्ण सिंह को गुरदासपुर का मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उस समय पार्टी ने विनोद खन्ना को चुना था.

विनोद खन्ना की चुनाव में जीत हुई थी. इस साल 27 अप्रैल को उनका निधन हो गया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी पत्नी कविता खन्ना को यह सीट मिलेगी.

Back to top button