कानपुर के पीतमवरपुर गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
कानपुर देहात में सिकंदरा विधानसभा के पीतमवरपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। सुबह 9 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ने पर पीठासीन अधिकारी ने तहसील के अफसरों को सूचना दी। तहसीलदार संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष महेश कुमार ब्लॉक अफसरों के साथ गांव पहुंचे और लोगों से मतदान के लिए अपील की। हालांकि मतदान शुरू नहीं हुआ। ग्रामीण अनुरुद्ध सिंह, महिपाल सिंह अजय, विनोद कुमार ने बताया कि यह गांव बर्ष 2019 तक पैलावर ग्राम पंचायत में जुड़ा था।
पैलावर को राजपुर नगर पंचायत में जोड़ दिया, जबकि इस मजरे पीतंबरपुर को छोड़ दिया गया। ऐसे में यह गांव न ग्राम पंचायत का हिस्सा बना और न ही नगर पंचायत का। पीठासीन अधिकारी अखिल त्रिपाठी ने बताया कि गांव के प्राइमरी स्कूल में एक बूथ में पीतंबरपुर व बदनपुर डेरा गांव के 1119 मतदाता हैं। सुबह। 10 बजे तक एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीट के लिए मतदान जारी है। चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं। इस बीच कानपुर में बिठूर विधानसभा कंपोजिट विद्यालय प्रथम में धूप में लाइन में लगे युवाओं में मतदान को लेकर दिखा जोश। वहीं रतनलाल नगर निवासी अमित पाठक का बाइक से एक्सीडेंट हो गया है उसके बावजूद वह वोट डालने पहुंचे। उन्होंने रतनलाल नगर के पंडित विशंभर नाथ इंटर कॉलेज में वोट डाला।