विकास दुबे की पत्नी ने किए कई बड़े खुलासे, बोली- पता होता कि वो ऐसा करेगा तो…

मीडिया से बातचीत के दौरान रिचा ने कई खुलासे किए। रिचा ने कहा कि विकास दुबे उनके बड़े भाई का दोस्त था। विकास दुबे से उनकी शादी 23 साल पहले हुई थी। रिचा ने बताया कि वो विकास दुबे को लड़ाई-झगड़े से रोकती थी।

रिचा ने कहा कि मैं सिर्फ अपने बच्चों को पाल रही थी। अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। बच्चों को मैं अपराधिक माहौल से दूर रखना चाहती थी। बच्चों को मिलवाने के लिए ही सिर्फ गांव जाती थी। मेरे जीवन का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ मेरे बच्चे हैं।

उसके कृत्य का असर मुझ पर और मेरे बच्चों पर न पड़े। कानपुर एनकाउंटर में मारे गए आठ पुलिसकर्मियों को लेकर रिचा दुबे ने कहा कि पुलिसकर्मियों की पत्नियों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

बता दें कि दो जुलाई को कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बिकरू गांव गई थी। यहां पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया था। इस घटना में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

जिसके बाद से 10 जुलाई को उज्जैन से कानपुर लाते समय नाटकीय ढंग से विकास दुबे ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया। विकास दुबे की करोड़ों की संपत्ति को लेकर रिचा दुबे ने कहा कि ये सब फर्जी खबरें है।

अगर विकास के पास संपत्ति होती तो आज मैं छोटे से घर में नहीं रहती, विदेश में रहती। रिचा ने कहा कि मैं अपना दुख नहीं बयां कर पा रही हूं और न ही घर से बाहर निकल पा रही हूं। विकास दुबे की किस्मत अच्छी थी कि वो अब तक बचता रहा।

Back to top button