अगले वर्ष 30 मार्च को विजेंदर सिंह का रॉकी ‍फील्डिंग से होगा मुकाबला

अजेय भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह अपना अगला प्रोफेशनल मुकाबला अगले साल कॉमनवेल्थ सुपर मिडिलवेट चैंपियन रॉकी फील्डिंग से लड़ेंगे। यह ब्रिटिश मुक्केबाज 30 मार्च को विजेंदर के खिलाफ ब्रिटेन में अपना खिताब बचाने उतरेंगे। मंगलवार को यह घोषणा की गई।विजेंदर सिंह

फील्डिंग ने गत 30 सितंबर को लीवरपूल में डेविड ब्रॉफी को मात देकर यह बेल्ट जीता था। दूसरी ओर 31 वर्षीय विजेंदर प्रो मुक्केबाज बनने के बाद से लगातार नौ मुकाबले जीत चुके हैं। दोनों के बीच इस मुकाबले के नियम एवं शर्तों की घोषणा अगले कुछ महीनों में की जाएंगी। फील्डिंग हालांकि डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और अोरिएंटल सुपर मिडलवेट चैंपियन विजेंदर से कहीं ज्यादा अनुभवी हैं।

इसे भी पढ़े: चोट के बाद भी पहला एशेज टेस्ट खेलेंगे डेविड वॉर्नर

विजेंदर ने अगस्त में चीन के जुल्पिकार मैमतअली को दस राउंड के मुकाबले में मात देकर अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब बरकरार रखने के साथ ही जुल्पिकार से उनका डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब भी छीन लिया था। उसके बाद से वे पहली बार रिंग में नहीं उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button