इंदिरा सागर पावर स्टेशन में मना सतर्कता जागरुकता सप्ताह
मध्यप्रदेश में खंडवा जिले के नर्मदानगर ब्लॉक स्थित इंदिरा सागर पावर स्टेशन में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया था। एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा संचालित इस पावर स्टेशन में बीते 28 अक्तूबर से शुरू हुए इस आयोजन के समापन पर परियोजना के सतर्कता विभाग द्वारा कई प्रकार की गतिविधियों के साथ ही प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। इन सभी प्रतियोगिताओं में परियोजना में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर इस सतर्कता जागरुकता सप्ताह को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया।
वहीं, सतर्कता जागरुकता सप्ताह के इस आयोजन के दौरान एनएचडीसी परिवार की महिलाओं के साथ ही यहां परियोजना द्वारा संचालित केन्द्रीय विद्यालय नर्मदा नगर के विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की। इस आयोजन के समापन पर सोमवार को परिसर स्थित सामुदायिक भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेताओं को परियोजना प्रमुख अजीत कुमार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
आयोजन के दौरान अजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता जागरुकता की आवश्यकता जीवन के सभी क्षेत्रों में है। हम सभी को भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए महज सप्ताह भर ही जागरुक नहीं रहना चाहिए, बल्कि हर समय ही हमें जागरुक एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोक सेवकों का यह नैतिक दायित्व भी है कि न केवल स्वंय जागरुक रहें, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी जागरुक बनाएं। तभी सतर्कता जागरुकता जैसे कार्यक्रम की सार्थकता होगी।
इस दौरान आयोजित समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबंधक (ओएंडएम) विनोद कुमार सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) गोपाल खंडेलवाल सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं परियोजना सतर्कता अधिकारी जगमोहन टिकरिया के साथ-साथ बड़ी संख्या में परियोजना में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल रहे।