आरएसएमटी में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी : बड़ौदा यूपी बैंक के सहयोग से राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी में शनिवार को एक दिवसीय सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्थान के निदेशक/प्रभारी प्रो. अमन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नवीन कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यालय बड़ौदा यूपी बैंक के मुख्य प्रबंधक और डॉ.बालेंदु भूषण सिंह, मुख्य प्रबंधक बड़ौदा यूपी बैंक, वाराणसी शाखा मौजूद रहे। प्रो. अमन गुप्ता ने छात्रों को कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। संपूर्ण सतर्कता कार्यक्रम भ्रष्टाचार मुक्त भारत की थीम पर आधारित था।
नवीन श्रीवास्तव ने बहुत ही उत्साहपूर्ण तरीके से सत्र का संचालन किया। इस दौरान छात्रों ने संकाय के साथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए शपथ ली। कार्यक्रम के बाद एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका आयोजन बैंक द्वारा किया गया जिसमें प्रत्येक छात्र ने सक्रियता से भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रीति सिंह ने किया। सत्र का संचालन डॉ. गरिमा आनंद अपनी प्लेसमेंट टीम के साथ किया। कार्यक्रम के दौरन, डॉ. विनीता कालरा, डॉ. प्रीति सिंह और सुजीत कुमार सिंह अन्य लोगों के साथ उपस्थित थे।कार्यक्रम राष्ट्रगान के बाद समाप्त हुआ।