आज रिलीज हुई विद्युत जामवाल की ‘यारा’ फिल्म…

बॉलीवुड में अपने एक्शन को लेकर फैंस के बीच खास जगह बनाने वाले एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म ‘यारा’ OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज कर दी गई है. रिलीज होने के साथ ही फिल्म फैंस के बीच खासा पसंद की जा रही है.  तिग्मांशु धूलिया के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘यारा’ में विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, केनी बसुमतारी, अमित साध और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी और आप इसे देखने का मन बना रहे हैं तो हम आपको क्वीक अंदाज में बता रहे हैं कि ये फिल्म आपको क्यों देखनी चाहिए..

रोमांस करते दिखेंगे एक्शन हीरो

विद्युत जामवाल ने अपने दमदार एक्शन के दम पर हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोगों को दीवाना बनाया है. लेकिन इस फिल्म में ये एक्शन हीरो जरा रोमानी अंदाज में नजर आएगा. हालांकि फिल्म में एक्शन भी देखने को मिलेगा, लेकिन ये उनकी पिछली फिल्मों से थोड़ा अलग है. फिल्म में दर्शकों का एक अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

तिग्मांशु धूलिया का निर्देशन 

बॉलीवुड निर्देशक तिग्मांशु धूलिया गैंगस्टर ड्रामा के निर्देशन में माहिर हैं. उनका फिल्में बनाने और दर्शकों को कहानी सुनाने का एक खास अंदाज है और यही उनकी फिल्मों को अलग बनाता है. एक बार फिर तिग्मांशु दोस्ती को सेंटर में रखते हुए ये दमदार फिल्म लेकर आए हैं. जिसे दर्शकों को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए.

फिल्म पक्चराइजेशन शानदार

फिल्म की कहानी को यूं तो भारत-नेपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म को देखते हुए आपको कमाल की सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलेगी. लेकिन आपको शायद ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्म की शूटिंग असल में बॉर्डर पर शूट नहीं की गई है. बल्कि फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भोपाल में शूट किया गया है.

खास है स्टारकास्ट 

किसी भी फिल्म को खास उसकी स्टारकास्ट बनाती है. अगर फिल्म की कास्टिंग सही हो तो फिल्म दर्शकों के दिलों में एक खास छाप छोड़ने में कामयाब रहती है. फिल्म में लीड एक्टर्स से लेकर स्पोर्टिंग एक्टर्स को खास अंदाज में देखा जा सकता है. जहां लंबे समय बाद बॉलीवुड फिल्म में नजर आ रही श्रुति हासन और विद्युत जामवाल के साथ गजब की कैमेस्ट्री शेयर करती नजर आ रही हैं. साथ ही अमिता साद  के अलावा विजय वर्मा और संजय मिश्रा जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं.

Back to top button