विद्या बालन ने दिया बड़ा बयान, ‘शरीर का नहीं विचारों का Sexy होना जरूरी’

‘तुम्हारी सुलु’ फिल्म की सफलता से बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन काफी खुश है। इस फिल्म में उन्होंने एक रेडियो जॉकी का किरदार निभाया था जो देर रात लोगों से उनके दिल का हाल जानने की कोशिश करती है। इसी बीच एक वेबसाइट को इंटरव्यू के दौरान विद्या ने ऐसी बात कह डाली जिसे सुनकर आपका यकीन करना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है।

विद्या बालन ने ये बात ‘मुंबई मिरर’ से बात करते हुए कही। विद्या ने कहा – ‘डर्टी पिक्चर और तुम्हारी सुलु दोनों की महिला प्रधान फिल्में हैं। डर्टी पिक्चर में सिल्क अपने शरीर का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए करती थी तो वहीं सुलु में आत्म विश्वास दिखाया गया है।’
उन्होंने कहा – ‘हाल ही में रिलीज फिल्म सुलु ने लोगों की उस सोच को तोड़ा है जिसमें लोग ये कहते हैं कि वो देर रात नौकरी नहीं कर सकतीं। विद्या ने कहा कि मेरे लिए सेक्सी होने का मतलब सेक्सी दिखना नहीं बल्कि सेक्सी होना हैं।’
विद्या ने कहा – ‘फिल्म में एक सीन है जब सुलु अपने पति से बर्तन धोते हुए सेक्स करने की बात कहती है। मेरे अनुसार उसके ये विचार सेक्सी है। कुछ लोग लुक के आधार पर लोगों को जज करते हैं लेकिन मेरे लिए लुक की बजाय सोच का सेक्सी होना जरूरी हैं।’
आपको बता दें ‘तुम्हारी सुलु’ फिल्म में विद्या एक मिडिल क्लास महिला का किरदार निभाया था जिसका नाम सुलु है। इस फिल्म में विद्या के अलावा मानव कौल मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म 17 नवंबर को रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था।