VIDEO: महिलाओं को लेकर कोहली की सोच देख भर आएंगी आंखें…
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वन-डे से पहले वीमेंस डे के लिए एक स्पेशल मैसेज दिया है। कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कोहली का यह मैसेज उनकी लेडी फैंस के बीच उनका कद और ऊंचा कर देगा।
कोहली ने इस वीडियो में कहा, ‘उन्होंने कहा हैप्पी विमेंस डे। क्या आज विमेंस डे नहीं है? आज क्यों नहीं है, या कल क्यों नहीं है या फिर कल क्यों नहीं था। हर दिन विमेंस डे क्यों नहीं हो सकता। हर दिन महिलाओं का आदर क्यों नहीं कर सकते।’
19 सेकंड के इस वीडियो को कोहली ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के साथ कोहली ने कैप्शन में लिखा, ‘न सिर्फ इस दिन बल्कि साल के बाकी 364 दिन वीमेंस डे है। महिलाओं का सम्मान करें। हैप्पी वीमेंस डे टू ऑल। हर रोज’
फैंस को बता दें कि 8 मार्च को इंटरनेशनल वीमेंस डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इसी से जोड़ते हुए कोहली ने महिलाओं के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें यह खास संदेश दिया है।
बता दें कि विराट कोहली ने नागपुर वनडे में 116 रनों की शानदार पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। उस दिन उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े। कोहली वनडे में सबसे तेजी से 40वां शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे, इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा था।
This day or the 364 others, a Woman's day is everyday. Nothing but respect and a Happy Women's Day to all. Every day. #HappyWomensDay #WomenPower #WomensDay2019 pic.twitter.com/ZinUojilyX
— Virat Kohli (@imVkohli) March 6, 2019