VIDEO: कच्चा मकान गिरने से मकान मालिक की मौत, एक घायल

मुरादाबाद में एक कच्चा मकान गिरने से भीतर सो रहा परिवार दब गया. घटना कुन्दरकी क्षेत्र की है. यहां मजदूरी करने वाला व्यक्ति रहमत कच्चे मकान में अपने पूरे परिवार के साथ रहता था. पिछले दिनों हुई बारिश में मकान की दीवारें और जर्जर हो गईं. शनिवार रात पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था कि तभी मकान की छत और दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं और पूरा परिवार मलबे में दब गया. तेज आवाज से जागे पड़ोसी किसी तरह लोगों को निकालकर अस्पताल ले गए लेकिन रहमत की जान नहीं बचाई जा सकी. वहीं मृतक की बेटी की हालत गंभीर है. परिवार के मुखिया की एकाएक मौत से परिवार और आस-पड़ोस में मातम पसरा हुआ है. (रिपोर्ट- शिवोम शर्मा)

Back to top button